Blogger URL से ?M=1 / ?M=0 कैसे हटाए
नमस्ते दोस्तों। आप सबका मेरे एक और नए article में स्वागत है। इस article में हम जानेंगे कि किस तरह अपने Blogger Website URL से ?M=1 कैसे हटा सकते हैं। Website के URL में ?M=1 तभी आता है। जब आपकी वेबसाइट को मोबाइल में Open करते है। तो उसमें ?M=1 URL के अंत में लगा हुआ रहता है।
Blogger website से ?M=1 हटाने के मुख्यतः दो तरीके हैं। जोकि इस आर्टिकल में दोनों तरीके बताऊंगा आपको जो तरीका आसान लगे वही तरीका अपनाएं। How to remove M=1 / M=0 in Blogger Url