हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे मार्केट में उपलब्ध दो बहुत ही Popular Website Builder Wix vs WordPress यह दोनों Website Builder बहुत ही Papular है। जिससे किसी भी तरह की Website बनाया जा सकता है।
यदि आप Website Devloped करना चाहते हैं। लेकिन आप Confused है, की Wix vs WordPress में से कौन सा Platform चुने। मैं आज आपको इन दोनों Wix and WordPress के अंतर को बताऊंगा। और इन दोनों में से कौन सा Website Building Platform बेहतर है। यह सभी बातें आपको इस Article में मिल जाएगी जिससे आप अपने हिसाब से कोई भी Platform चुन सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते है…
Note: – यह आर्टिकल Wix vs Self Hosted WordPress.org के बारे में है, नाही कि WordPress.com के बारे में।
Wix vs WordPress – कौन आपके लिए सबसे Best है
WordPress vs Wix में से कौन बेहतर है (WordPress vs Wix Which is Better) : Overview
Wix VS WordPress से संबंधित इस Detailed Article में आज हम इन दोनों के मुख्य अंतर के बारे में जानेंगे और साथ में दोनों के Pros और Cons को भी Highlight करेंगे। उम्मीद करते हैं कि यह यह आर्टिकल आपको WordPress VS Wix के मुख्य Differences को गहराई से समझने में मदद करेगा।
Wix
Wix सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय वेबसाइट निर्माण प्लेटफार्मों में से एक है जो उपयोगकर्ताओं को सुंदर टेम्पलेट्स का उपयोग करके आकर्षक वेबसाइट बनाने की अनुमति देता है। इसे 2006 में लॉन्च किया गया था और उसके बाद इसमें लगातार वृद्धि देखी गई। इन वर्षों में, कंपनी को 200 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता प्राप्त हुए हैं।
यह प्लेटफ़ॉर्म इज़राइल में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, Avishai Abrahami, Nadav Abrahami, and Giora Kaplan के एक समूह द्वारा बनाया गया था। अपनी स्थापना के बाद से, कंपनी ने अपने लिए एक उत्कृष्ट समयरेखा बनाई है। कंपनी ने खुद को NASDAQ पर भी पंजीकृत किया, जिससे दुनिया भर में आधिकारिक व्यापार की अनुमति मिली।
SEO-friendliness, प्रभावशाली एकीकरण, अच्छी ग्राहक सेवा और अनुकूलन के लिए अधिक स्वतंत्रता जैसी कुछ आकर्षक विशेषताओं ने मंच को ऑनलाइन व्यवसायों के लिए एक पूर्ण समाधान बना दिया है।
अवश्य पढ़ें:- WordPress vs Blogger कौन सा बेहतर है – 2023
WordPress
WordPress एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिससे चलाने के लिए आपको technical knowledge की आवश्यकता होती है, या फिर आप कोई भी Web devlaper को haire कर सकते हैं। अपने WordPress Website को बनाने के लिए यदि आप प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करना चाहते हैं। और आपके पास ब्लॉगिंग की नॉलेज है। तो आप WordPress पर आ सकते हैं। जब आप अपने वेबसाइट को पूरी तरह से सेटअप कर लेंगे तो आपको इसमें ब्लॉगिंग करना ब्लॉगर से भी आसान लगने लगेगा क्योंकि वर्डप्रेस वेबसाइट को सेट अप करने में ही बहुत सी दिक्कत होती है। जिसके कारण नए ब्लॉगर WordPress पे आने से डरते हैं। लेकिन आपको डरना नहीं है। यहां पर आपको बहुत सारे Free Themes और Plugin मिल जाएंगे जिससे आप अपने वेबसाइट को एक क्लिक में प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।
WORDPRESS WEBSITE बनाने के लिए आपको Hosting और Doman By करना पड़ता है। उसके बाद आप अपने वेबसाइट को बना सकते हैं। इसमें आपको पैसे लगते हैं, यह प्लेटफार्म फ्री नहीं है।
Note:- यदि आप यूट्यूब पर यह Search करते हैं। Free Hosting तो आपके पास बहुत से ऑप्शन आते हैं। कि फ्री में वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाएं फ्री में Domen कैसे लें फ्री में hosting कैसे खरीदें और यहां तक की फ्री में Premium Themes कैसे Download करें। तो मैं आपको बता दू की यह जितनी भी वीडियो आते हैं। यूट्यूब सर्च में इन पर आपको विश्वास नहीं करना है। यह मैं आपको अपना ओपिनियन दे रहा हूं। जोकि आपको माननी चाहिए। क्योंकि वर्डप्रेस फ्री तो है, लेकिन इसके लिए आपको Hosting खरीदनी पड़ेगी बिना होस्टिंग की आपका वर्डप्रेस वेबसाइट बेकार है। और Free Hosting के चक्कर में ना पड़े, क्योंकि वह सिर्फ नाम का है। यदि आप सीखना चाहते हैं, तो आप Free Hosting की तरफ जा सकते हैं। Free Hosting पर आपको AdSense का Approval नहीं मिलेगा।
WordPress vs Wix Comparison
वैसे अगर देखा जाए तो Internet Market में इन दोनों के अलावा और भी काफी सारे Website Builders है लेकिन उन सभी में WordPress और Wix इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा Popular हैं।
Wix VS WordPress से संबंधित इस Detailed Article में आज हम इन दोनों के मुख्य अंतर के बारे में जानेंगे और साथ में दोनों के Pros और Cons को भी Highlight करेंगे। उम्मीद करते हैं कि यह यह आर्टिकल आपको WordPress VS Wix के मुख्य Differences को गहराई से समझने में मदद करेगा।
Note:- आपकी और ज्यादा जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि WordPress की भी दो मुख्य Category होती हैं WordPress.com और WordPress.org इसलिए इस आर्टिकल में हम WordPress.org VS Wix के बारे में बात करने जा रहे हैं न कि WordPress के .com Platform के बारे में।
1. Ease to Use
हर किसी के बजट में Web Designer और Web Developer को Hire करना संभव नहीं है इसीलिए काफी Beginners Website बनाने के लिए Wix और WordPress को ही चुनते हैं। क्योंकि WordPress और Wix दोनों ही Platforms आपको बिना किसी Coding Knowledge के एक Website Create करने की अनुमति देते हैं।
Wix
आप जब भी Wix पर Sine in करते हैं, तो यह आपसे कुछ जानकारियां लेता है। जैसे कि आपका Website कैसा होगा। आप अपनी Website पर किस तरह के Content डालेंगे, आपके Nish से Related Template Suggestion देता है। जिसका आप Use कर सकते हैं।
Wix आपको Website Devloped करने के लिए एक बहुत ही शक्तिशाली Drag and Drop Interface देता है। जिससे use करने के लिए आपको किसी भी तरह की Coding की Knowledge की जरूरत नहीं होती है। इसमें आपको सिर्फ Colourful Drag and Drop में से अपने हिसाब से जो भी चीज दिखाना चाहते हैं। उस चीज को सिर्फ आप Menu में से लेकर वहां पर छोड़ सकते हैं। जिससे वह चीज बिना Coading किए हुए हो जाता है।
WordPress
WordPress में यदि आप Website बनाते हैं। इसमें आपको Content और Themes को Customise करने के लिए Visual Editor दिया जाता है। WordPress Drag and Drop Costomiser उपलब्ध नहीं कराता है। लेकिन आप इसमें Third Party Page Builder (Elementor, Beaver Builder, Page Builder by SiteOrigin आदि) उपयोग कर सकते हैं। अपने WordPress Website को बनाने के लिए
2. Pricing and Costs (Wix vs WordPress)
अपने लिए Website Builder Platform को चुनते समय वेबसाइट बनाने की Total Cost एक बहुत ही Factor होती है। Website के Development और उसके Maintaining से संबंधित Total Cost पूरी तरह से साइट के प्रति आपकी आवश्यकताओं पर निर्भर करती हैं।
Wix
यदि आप wix मैं अपना Website बनाना चाहते हो। इस के Basic Plan के साथ आप अपनी Website को Free में Devloped कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसके Basic Plan के साथ अपनी Website को Devloped करते हैं। तो आपके Website के Top और Bottom Section में उसका Brand Advertisements Show होगा। और साथ ही आप अपनी Website के लिए Custom Domain उपयोग नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा, आप Basic Plan के साथ Google Analytics, Favicons, eCommerce आदि add-ons उपयोग नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको Premium Plan Upgrade करने की जरूरत पड़ेगी। Wix आपके वेबसाइट के लिए अलग अलग Plan Provide करता है। और प्रत्येक Wix Premium Plan अलग-अलग Storage और Bandwidth के साथ आते हैं।
WordPress
यदि आप अपनी वेबसाइट WordPress पर बनाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको Hosting की जरूरत पड़ेगी। WordPress के लिए आपको जैसी Hosting चाहिए। उस तरह की Hosting मिल जाएगी। यदि आप Hosting Plan Purchase करना चाहते हैं। तो मैंने नीचे कुछ ऐसे Hosting Company के नाम दिए हुए हैं। जोकि बहुत ही Chip Prize में WordPress Hosting Provide करती है। आप इसमें से कोई भी Hosting Plan Purchase कर सकते हैं। आपकी जरूरत के हिसाब से हैं।
वैसे देखा जाए तो WordPress Website बनाने के लिए आपको Free Hosting भी मिल जाएगी जिससे आप अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं। इसमें एक खासियत है। कि आपको Custom Domain लगाने का भी Support मिलता है, जिससे आप अपने WordPress Websites में Custom Domain लगा सकते हैं।
यदि आपको Free Web Hosting चाहिए तो नीचे दिए हुए Link पर Click करें।
Note:- Free Web hosting उपयोग करने से हानि
- Free Hosting आपके Websites के लिए एक Limited Space देते है। और जिससे बाद में आपको परेशानी का सामना करना पर सकता है।
- Customer support बहुत खराब होता है।
- आपके account Suspend या Ban होने का डर रहता है।
- आपके Website SEO पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है।
- Web Hosting cPanel द्वारा आप अपनी Site backup नहीं कर सकते है।
3. Design and Layout
किसी भी साइट की सफलता में उसके बढ़िया Design और Layout एक महत्वपूर्ण रोल होता हैं। आपकी साइट का डिजाइन न केवल दिखने में अच्छा हो बल्कि उसका Enterface User Friendly भी होना चाहिए।
Wix
Wix आपके Websites के डिजाईन के लिए 850+ Pre-Made Templates प्रदान करता है। सभी Wix Templates Responsive और HTML5 Coding के साथ आते है।
आप अपनी Webite Design को Customize करने के लिए इसके built-in tools का उपयोग कर सकते है। इसमें हर तरह के वेबसाइट (business, eCommerce, hobbies, arts & crafts, personal) के लिए Templates उपलब्ध हैं।
Wix में सिर्फ एक दिक्कत है। यदि आप कोई भी Template चुन लेते हैं। तो आप इसे बाद में बदल नहीं सकते हैं। आप सिर्फ इसे Modifie या Costomise कर सकते हैं।
WordPress
अगर हम बात करें WordPress की तो यहां पर आपको बहुत ही ज्यादा Free Themes, Premium Themes मिलेंगे जिसका आप यूज कर सकते हैं। अगर Free Themes की बात करें। तो इसमें Limited Feature होते हैं। वही Premium Themes की बात करें तो इसमें Unlimited Features होते हैं। जिसका यूज़ करके आप अपनी Website को Devloped कर सकते हैं।
इसमें Singe Prasnal Site से लेकर eCommerce website के लिए भी Template उपलब्ध है। हर Template अपनी एक Customization Features के साथ आता है।
WordPess.org directory से आप अपनी Websites के लिए Free Theme Download कर सकते है। Paid थीम के लिए आप PyareStore, Themeforest उपयोग कर सकते है।
4. Plugins and Apps
Plugins और Apps Third Party extensions होते हैं जिन्हें Website में Extra Features Add करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। Wix Platform पर इन्हें Apps और WordPress Platform पर इन्हें Plugins कहा जाता हैं। चलिए दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध Apps और Plugins की काबिलियत को अलग-अलग Compare करके देखते हैं।
Wix
Wix आपके वेबसाइट पर Extra Features जोड़ने के लिए 200+ apps प्रदान करता है। जिसमें Contact Forms, Gallery, Comments, Email List आदि शामिल हैं। इसमें कुछ apps Free या Lite Version है। और कुछ के लिए आपको Monthly Payment करने की जरूरत पडती है।
WordPress
वही हम WordPress की बात करें। तो WordPress के लिए 500000+ Free Plugins इसमें मैंने Premium Plugins को सामिल नहीं किया हूं।
इसका मतलब है। कि WordPress में किसी भी Features को ऐड करने के लिए आपको बस एक Plugins की एक जरूरत पड़ेगी। किससे वह Features आप अपने WordPress Websites में ला सकते हैं।
अवश्य पढ़ें:- Backlink क्या है और Backlink क्यों जरुरी है Top 10 FAQ
5. E-commerce (Wix vs WordPress)
अगर आप कोई Online eCommerce Store खोलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक सही eCommerce Platform का चुनाव करना होगा। एक Online Store Website बनाने के लिए Wix और WordPress दोनों Website Building Platforms में आपको क्या-क्या भिन्नता हैं चलिए देखते हैं:
Wix
यदि आप Wix पर eCommerce Websites बनाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको Premium Plan की आवश्यकता होगी। आप Free Plan के साथ Website को नहीं बना सकते हैं। और इसमें आपको Limited Payment Gateway (PayPal or Authorize.net) हैं।
यदि आप अपने Wix E-commerce Website बनाने के लिए किसी Therd Party App यूज करते हैं, तो आपको अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता पड़ेगी।
WordPress
यदि आप WordPress पर eCommerce Websites Start करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको Woocommers Plugins की आवश्यकता पड़ती है। और साथ ही बहुत सारे Payment Gateway हैं। जिस का यूज करके आप अपनी Websites को बना सकते हैं।
WordPress पे Woocommers Plugins का यूज करके आप एक Professional eCommerce Websites बना सकते हैं। और साथ ही आप को eCommerce Websites के लिए अच्छे Free और Paid Plugins ही मिल जाएंगे। जिससे आप एक Click में eCommerce Websites setups कर सकते हैं।
6. Data Portability Options in Wix vs WordPress
Data Portability आपकी वेबसाइट के पूरे WebSite Content को किसी और स्थान पर Move करने की अनुमति देता हैं। इस का मतलब आप अपने वेबसाइट के पुरे Content को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर सकते है। चलिए देखते हैं कि Wix और WordPress दोनों में आपको Full Site Data को Move करने की कितनी Flexibility मिलती हैं?
Wix
किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट के पूरे Data को Trsnsfer करने के लिए Wix में आपको बहुत ही Limited Options मिलते हैं। आप केवल Blog Post को ही XML Format में Export कर सकते हो। साइट के Pages, images, Videos आदि को आपको Manually ही डाउनलोड करना पड़ता है।
Wix के Documentation के अनुसार मानें तो आपकी साइट का सारा कंटेंट Wix के Server पर Host रहता है इसलिए Wix आपको उसे कहीं और ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं देता।
इसीलिए जरूरत के समय Wix पर बनी वेबसाइट के कंटेंट को किसी दूसरे कंटेंट Management System पर ट्रांसफर करना थोड़ा मुश्किल कार्य हैं।
WordPress
किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट के पूरे Data को Trsnsfer करने के लिए Wix में आपको बहुत ही Limited Options मिलते हैं। आप केवल Blog Post को ही XML Format में Export कर सकते हो। साइट के Pages, images, Videos आदि को आपको Manually ही डाउनलोड करना पड़ता है।
Wix के Documentation के अनुसार मानें तो आपकी साइट का सारा कंटेंट Wix के Server पर Host रहता है इसलिए Wix आपको उसे कहीं और ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं देता।
इसीलिए जरूरत के समय Wix पर बनी वेबसाइट के कंटेंट को किसी दूसरे कंटेंट Management System पर ट्रांसफर करना थोड़ा मुश्किल कार्य हैं।
7. Wix Vs WordPress – Blog Post Writing Feature
शुरुआत में अधिकतर New Bloggers सोचते हैं है कि Blogging के लिए सबसे Easy Blogging Platform कौन-सा हैं किसके साथ शुरुआत करनी चाहिए? वैसे Wix और WordPress दोनों पर ही New Blog Start किया जा सकता हैं। चलिए देखते हैं कि Blog Post Writing और Editing के हिसाब से किस पर क्या-क्या Features मिलते हैं?
Wix
Wix User को Blog Post लिखने और Edit करने के लिए एक्दम Simple Editor मिलता हैं जिसमें वो सभी Features मिलते हैं जो एक Common Editer में होते हैं जैसे कि Categories और Tags, Photo और Videos, Archives, आदि।
लेकिन Wix में अपना खुद का कोई Default Comment System नहीं है जैसा कि वर्डप्रेस में होता हैं आपकी ब्लॉग पोस्ट पर आने वाले Comments के लिए इसमें Facebook Comment Feature का इस्तेमाल किया जाता हैं।
इसके अलावा कुछ important Features जैसे कि Featured images, Backdating posts, Creating private posts आदि भी Wix Editor का हिस्सा नहीं हैं।
अवश्य पढ़ें:- Voice Search SEO Optimization क्या है?
WordPress
WordPress का Blog Writing interface Block Editor (Gutenberg) के साथ आता हैं। इसमें वो सभी Common Blog Editor Feature तो हैं ही जो आपको Wix में मिलते हैं इसके साथ-साथ वो सभी जरूरी Features भी हैं जो Wix में Missing थे। जैसे कि Featured images, Backdating posts, Creating private posts आदि।
इसके Blog Post Editer में आप Plugins के द्वारा और भी काफी Advance Functionality Add-On कर सकते हो जो Blog Post लिखते समय ही काफी महत्वपूर्ण Roll Play करते हैं।
8. Security
Wix
सुरक्षा के लिहाज से Wix काफी बेहतर है। क्योंकि इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी Wix के पास है। यानि कि Server, Database और Hosting Management का काम Wix खुद देखता है। इसीलिए सुरक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कोई भी यूजर अपने ब्लॉग के Server और Database तक नहीं पहुंच सकता। छेड़छाड़ करना तो दूर की बात है।
WordPress
इसी तरह WordPress.com भी पूरी तरह Secure है। लेकिन अगर आप WordPress (Software) को अपनी Personal Hosting के साथ इस्तेमाल करते हैं। तो पूरी जिम्मेदारी आपकी होती है। क्योंकि Hosting, Server, Database सब कुछ आपके कंट्रोल में होता है। इसीलिए सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आप ही की होती है। लेकिन अगर आप सुरक्षा में मामले में लापरवाही बरतते हैं। तो आपका Blog Hack हो सकता है।
हालांकि आमतौर पर ऐसा नहीं होता है। क्योंकि वर्डप्रैस पर आपको ढ़ेर सारे Security Features और Plugins मिलते हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को पूरी तरह Secure कर सकते हैं। लेकिन अगर आप लापरवाही बरतते हैं तो कोई भी सिक्योरिटी काम नहीं आती। फिर चाहे वह Wix हो या फिर WordPress, कोई फर्क नहीं पड़ता।
अवश्य पढ़ें: High-Quality Backlink कैसे बनायें
9. Cost
Wix
अगर Cost की बात करें तो Wix एक Free और Premium Service है। जिसके लिए आपको $4/monthly खर्च करना पड़ता। क्योंकि यहाँ न तो आपको कोई Hosting Plan खरीदना पड़ता है।
WordPress
वहीं अगर वर्डप्रैस की बात करें तो इसका Free Plan पूरी तरह फ्री है। लेकिन इसमें Custom Domain का ऑप्शन नहीं मिलता। यानि कि Domain Mapping के लिए आपको Paid Plan खरीदना पड़ता है। और इसके लिए कम से कम ₹160 प्रति माह खर्च करने पड़ते हैं। वहीं अगर Plans की बात करें तो वर्डप्रैस पर आपको 4 अलग-अलग Plans मिलते हैं।
यानि कि Wix 100% Free सर्विस नहीं है। जबकि WordPress एक Paid और Free Service है। Wix पर किसी भी सेवा का कोई शुल्क देना पड़ता। जबकि वर्डप्रैस पर ज्यादातर सेवाओं का भुगतान करना पड़ता और नहीं भी करना परता है। इसीलिए Cost के मामले में WordPress ज्यादा बेहतर है।
WordPress vs Wix में क्या अंतर (WordPress vs Wix Key Differences, Which Is Best for You)
विक्स के फायदे और नुकसान (Wix Pros and Cons)
विक्स के फायदे – Advantages of Wix
Security
Wix कई सुरक्षा विकल्प प्रदान करता है
Pricing
Wix (विक्स) पूरी तरह से फ्री नहीं है। इसमें Combo Plan में डोमेन, होस्टिंग और थीम Free मिलता हैं।
Efficient Load Handling
Wix (विक्स) का Hosting हैं इसलिए एक समय में चाहे जितनी ट्रैफिक आ जाए, इसकी होस्टिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
User Friendly
Wix (विक्स) बहुत ही simple और Drag and drop प्लेटफॉर्म हैं। जिसे यूज और मैनेज करना बहुत ही ज्यादा आसान हैं।
Load Handing
आपका ब्लॉग और आपके Website का पूरा डाटा Wix के सर्वर पर Host होता है। इसलिए ज्यादा ट्रैफिक पर आपका ब्लॉग slow नहीं होगा।
SSL
Wix आपको Custom Domain पर Free SSL Certificate प्रोवाइड करता है। जोकि WordPress में आपको खरीदना पढ़ता है।
विक्स के नुकसान – Disadvantages of Wix
Website Backend
Wix पर आप अपने ब्लॉग के Root Folder या File को Access नहीं कर सकते
Wix Pros and Cons
Pros
Massive template collection
Good site speed
Intuitive drag and drop interface
Extend your site features with Wix App Market
Market your site easily
Lots of help and support
Tons of extra features
Cons
The free plan forces Wix branding
Templates not interchangeable
Tracking and analytics require a paid plan
Your site isn’t transferrable
WordPress Pros and Cons
वर्डप्रेस के फायदे और नुकसान (WordPress Pros and Cons)
वर्डप्रेस के फायदे – Advantages of WordPress
Ownership
WordPress पर आपके ब्लॉग का पूरा कंट्रोल आपके पास ही होता है।
Website Backend
इसमें आप अपने ब्लॉग के रूट फोल्डर या फाइल को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
Customize
वर्डप्रेस पर ब्लॉग को कस्टमाइज करना बहुत सरल और आसान है।
Plugins
वर्डप्रेस बहुत सारे Plugins provide करता है जिससे आप अपने ब्लॉग को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।
SEO
SEO के लिए भी बहुत सारे Plugins मौजूद हैं। जिससे आप अपने ब्लॉग के SEO को बेहतर कर सकते हैं।
Deigns
वर्डप्रेस पर बहुत सारे फ्री और प्रीमियम Themes मिल जाते हैं। जिससे आप अपने ब्लॉग के look और design को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।
Ranking
यहां पर आपको बहुत सारे फीचर्स और प्लगइन मिलते हैं जिसकी मदद से ब्लॉग बहुत जल्दी grow करता है।
वर्डप्रेस के नुकसान – Disadvantages of WordPress
Pricing
वर्डप्रेस पूरी तरह से फ्री नहीं है। इसमें आपको हर महीने या साल के हिसाब से इन्वेस्ट करना पड़ता है।
Domain
वर्डप्रेस पर डोमिन के साथ-साथ होस्टिंग भी अलग से खरीदना पड़ता है। जिसे हर साल रिन्यू भी करना होता है।
Security
वर्डप्रेस पर किसी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं होती है। यहां पर आपको अपने ब्लॉग की सिक्योरिटी खुद बनानी पड़ती है। बेस्ट और बेहतर होस्टिंग खरीद कर और सिक्योरिटी के लिए बेस्ट प्लगइंस यूज करके।
Monthly
वर्डप्रेस बहुत ज्यादा खर्चीला (Expensive) हैं। इसमें आपको हर महीने कम से कम ₹.69 से ₹.1400 खर्च करना पढ़ता हैं।
WordPress Pros and Cons
Pros
A wide variety of professional themes
Search Engine Optimization Ready
WordPress sites are mobile-friendly
Best for aggressive online marketing
Excellent social media integration
Frequent upgrades
Cons
Costly
Website Vulnerability
Difficult
Frequent Updates
Poor SEO
WordPress vs Wix: Selection
अभी तक अपने जो भी पढ़ा हे। उसे आप समझ गए होंगे की WordPress Vs Wix में कौन सा बेहतर Platform है। और साथ ही किस काम के लिए कोण का Platform (WordPress vs Wix) को चुने। लेकिन सवाल यह है कि इन दोनों में से किसे चुनें? और क्यों? तो इसका जवाब बहुत आसान है। आइए, जानते हैं।
Wix किसके लिए है?
Wix एक उपयोगकर्ता के अनुकूल, वेबसाइट निर्माण प्लेटफ़ॉर्म है। Wix की सहज तकनीक और शक्तिशाली बिल्ट-इन विशेषताएं उपयोगकर्ताओं को आसानी से Best Website Degins करने की स्वतंत्रता देती है। जो किसी भी डिवाइस पर अद्भुत दिखती हैं।
हालाँकि, Wix एक वेबसाइट से बढ़कर है। हम खोज इंजनों पर खोजे जाने से लेकर आपके व्यवसाय के निर्माण तक, आपकी ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के लिए उपकरणों का एक पूरा सेट प्रदान करते हैं।
WordPress किसके लिए है?
अगर आपके पास Budget की कोई समस्या नहीं है तो आपको हर हाल में वर्डप्रैस के साथ जाना चाहिए। क्योंकि वर्डप्रैस से बेहतर और कुछ नहीं है।
WordPress vs Wix : बेहतर कौन?
अगर आप किसी भी Bloggers से पूछेंगे कि WordPress vs Wix में से कौन बेहतर है? तो 99% चांंस है कि उसका जवाब वर्डप्रेस ही होगा। क्योंकि वर्डप्रेस वाकई बेहतर प्लेटफॉर्म है। क्योंकि इसमें Content Creation, Optimization, Customization और SEO के इतने सारे विकल्प मिलते हैं कि आप अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट को कोई भी रूप दे सकते हैं।
इसके अलावा वर्डप्रेस पर आप किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते हैं। यानि कि ब्लॉग से लेकर Professional Website और Online Store तक कुछ भी बना सकते हैं। वर्डप्रेस एक Free और Open-Source CMS Tool है, जिसे आप Free में इस्तेमाल कर सकते हैं। यही सब विशेषताऐं वर्डप्रेस को बेहतर प्लेटफॉर्म बनाती हैं।
WordPress vs Wix : Summary
Wix and WordPress कौन सी platform आपके लिए सही है। आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे।
वैसे मैं आपको WordPress की सलाह दूंगा क्यूंकि WordPress की मदद से आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट आसानी से develop कर सकते है और इसके लिए हजारों themes और plugin free में उपलब्ध है। साथ आप अपनी WordPress site के लिए आसानी से Developer hire कर सकते है।
Conclugon:-
हमने आपको ऊपर WordPress vs Wix के बारे में सारी जानकारियां दी है। जिसमें WordPress and Wix के बीच के अंतर और Pros and Cons भी बताए हैं। जिससे आप अपने लिए बेस्ट प्लेटफार्म चुन सकें अपने Blog, e-commerce Website के अनुसार यदि आप Low Cost वेबसाइट बनाना चाहते हैं। तो आप WordPress की ओर जा सकते हैं।
यदि आप पूरी तरह से इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप के लिए WordPress बेहतर होगा।
यदि आप अपने ब्लॉगर वेबसाइट को बनवाना चाहते हैं तो आप हमें Contacts कर सकते हैं।
यदि आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट को प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं। तो आप हमें Contact कर सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है, तो इसे एक Bloggers होने के नाते उन Bloggers के साथ ज़रूर Share करें। जो इस बात को लेकर परेशान है, कि WordPress vs Wix कौन सा प्लेटफॉर्म बहेतर है। और अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट में बतायें।
आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी कैसी लगी हमे Comment के माध्यम से जरूर बताए। और अभी भी Wix VS WordPress से संबंधित आपके कोई सवाल हैं तो वह भी नीचे दिए गए Comment Box के जरिए पूछ सकते हो।
अगर आपको Wix vs WordPress आर्टिकल पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें!